Wednesday, May 30, 2007

My First Poem as an MBA student (Uff Yeh Nazar)

Have been thinking for long what to post next. Thanks for all valuable comments, and I got good appreciation for my poem of which even I m not sure ( I mean how i thought of it, bcoz I m more into romantic/sad gazals and song stuff, like all 'ishq ke maare' bechaare do).
Anyways, what I m going to publish next has got an interesting incident attached to it.
As a first year student of MBA I participated in "ANTAKSHRI" in my insti. My team has to sing as many songs as possible having the word "NAZAR". We tried but couldn't make it to next round. When I came back to hostel I thought why not write a song/poem/gazal, whatever u call it, which will contain a lot of "Nazar" words.And I came up with the following.(This one is light compared to the previous one)











"नज़र"
मेरी नज़र ने तेरी नज़र से,
सवाल पूछा है आज फिर से
तेरी नज़र यूं खामोश क्यों है?
मेरी नज़र से फिर आज मिल के
कैसे बताएं है कितना मुश्किल ,
नज़र मिलाना भी अब तो तुम से। ....
मेरी नज़र ने तेरी नज़र से.........................

है देखो दुनिया बड़ी ही ज़ालिम ,
छिपा सकेंगे ना तुमको इससे
तुम्ही बताओ कैसे कह दें ,
हो रौशनी तुम मेरी नज़र के
है दर्द कितना मेरे जिगर में ,
कभी तो देखो मेरी नज़र से।........
मेरी नज़र ने तेरी नज़र से.........................

कहो ना कुछ भी भले ही हमसे ,
ज़वाब दे दो तेरी नज़र से...................
जवाब दे दो ..............................

Waiting for your comments .



Thursday, May 3, 2007

In this post i m going to publish one of my poems (own written). Never before I shared my poems with others in general. but I find this a nice place to do so. This poem is about expressing the frustration, fear and sadness which surrounds one at some point of time in his/her life. And guess what, I wrote this during my exams (Mathematics-2 paper, considered as one of the toughest paper in our engineering). This poem is written in hindi ( मुक्त छंद ).

आशाओं का घड़ा

एक शाम हो कर प्यास से बेहाल,
अहाते से कदम उठाकर मैं आगे बढ़ा ।
सामने ही रखा हुआ नज़र आया एक घड़ा।
मगर उसके करीब जाते ही ख्याल आया
के शायद वो था मेरी आशाओं का घड़ा।

कुछ पानी था उसमे भरा ,
जब झाँक के मैंने देखा -
तो मुझे एक चेहरा नज़र आया,
पर उस चहरे को मैं पहचान नहीं पाया।
वो मैं ही था या मेरे अंदर से कोई और ही झाँक रहा था?
क्या मैं इस वीरान ज़िंदगी में ,
अपेक्षाओं और उपेक्षाओं कि गरमी से तपती हुई ज़मीन पे,
किसी मरे हुए आदमी को अंदर ही अंदर हांक रहा था?

उस छोटे से मिट॒टी के घड़े ने
मेरे ज़ेहन में जो सवाल उठाये,
इससे पहले कभी भी ऐसे ख्याल नहीं आये।
कितनी कट चुकी फट चुकी और थक चुकी
है ये ज़िंदगी
दिन के उजाले में भी , निराशाओं के अन्धकार तले,
जल कर बुझ चुकी है ये ज़िंदगी

निरुद्देश्यता कि प्यास से त्रस्त हुई ज़िंदगी को
राहत देने के लिये ही शायद
लोगों ने बना लिये हैं अपने अपने
मन मंदिरों में आशाओं के घड़े ।
इस घड़े से आशाओं के दो घूँट पी कर ,
लोग तरो ताज़ा हो लेते हैं ।
बेमंज़िल ज़िंदगी की राह पर,
मंज़िल पाने की आशा में ,
दो कदम और चल लेते हैं ।

क्या आशा के घड़े वाकई में
हमारी हैरान परेशान ज़ींदगी के जीने का सहारा हैं?
या फिर सिर्फ राहों में भटकाने वाला एक
दिखावा ढोंग और छलावा हैं?

यह सोच कर मैंने आज
अपने आशाओं के घड़े से नज़र वापस घुमाई,
पहली बार,पहली बार मैंने झूंठी आशाओं से
अपनी प्यास नहीं बुझाई........................


Waiting for your comments friends (for those who understand hindi and hence can understand this poem).